Pandit Badri Prasad TT collage kolana Bandikui Latest News
Pt. Badri Prasad T.T. Collage, Kolana,Latest News
नमस्कार मित्रों और पाठकों तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी को मैं पूरे दौसा जिले की सबसे भ्रष्ट कॉलेज के बारे में बताने वाला हूं।
मेरे द्वारा यहां पर बताई गई जानकारी विभिन्न सूत्रों तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मिली है और भारत सरकार की कानूनी वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी।
कॉलेज का नाम
पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कौलाना
जिला-दौसा
राज्य-राजस्थान
Full Address;
Pt Badri Prasad TT College
Dewatwal Colony,
E- 1 Ricco Industrial Area Kolona
Bandikui (Dausa)
Rajasthan
Pandit Badri Prasad T. T. College E- 1 Ricco Industrial Area Kolona Bandikui (Dausa) is to be affiliated to the University of Rajasthan.
The institution, under the auspices of the lt. Rajasthan Gramoudyog Vikas Sansthan, has been set with the mission to spread the education to the rural areas of the Country.
इस पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कौलाना में पढ़ाये जाने वाले कोर्सेज
B.Ed
D.El.Ed or BSTC
B.Sc B.Ed
BA B.Ed
इस पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कौलाना में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा हमें विभिन्न सबूतों और साक्ष्यों के माध्यम से सूचना प्रदान की गई है और उन्हीं सबूतों के आधार पर हम इस आर्टिकल को प्रकाशित कर रहे हैं।
हम यहां पर एक बहुत ही बड़ी और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिसमें विभिन्न मुद्दों पर निष्कर्ष को दर्ज किया गया है।
कॉलेज से जुड़ी और जानकारी विस्तार से देखने के लिए आपके सामने दिखाई गई किसी भी 2 Ads पर क्लिक कर दें।
Also Read
सबसे पहले हम आपको बता देती हैं कि इस कॉलेज में मुख्य तौर पर किन किन समस्याओं का सामना आपको करना पड़ेगा
1. योग्य शिक्षण स्टाफ की कमी:
पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में अनुभवी शिक्षण स्टाफ की कमी देखने को मिलेगी ।
यहां पर शिक्षक उपलब्ध नहीं है यदि कोई विद्यार्थी इससे परेशान होकर महाविद्यालय के प्राचार्य उप प्राचार्य के पास शिकायत करता है तो उनके द्वारा वहां से असंतोषजनक जवाब मिलता है।
तथा उसके पांच 6 दिनों के बाद वहां पर एक ग्रेजुएट पास विद्यार्थी को लाकर खड़ा कर दिया जाता है जिसके पास पढ़ाने का कोई भी अनुभव नहीं होता है ।
विद्यार्थी इस चीज से बहुत परेशान हो चुके हैं यहां पर पर्याप्त एवं योग्य शिक्षण स्टाफ की कमी है
2. शुल्क व अन्य मांगों की अवैध वसूली :
पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्रत्येक कार्य के लिए अत्यधिक शुल्क वसूल किया जाता है ।
जब भी कोई विद्यार्थी शुल्क देने से इनकार करता है तो उनके द्वारा वहां पर धमकियां दी जाती है, कि यदि तुम पैसे जमा नहीं कराओगे तो तुम्हारे नंबर कम भेजे जाएंगे यहां से,
अन्य प्रकार की चेतावनी भी देते हैं जिसमें मुख्य रूप से इस कॉलेज के उप प्राचार्य ज्ञान प्रकाश जी का बहुत बड़ा हाथ है
3. विद्यार्थियों का मानसिक एवं शारीरिक संचालन :
इस कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए सभी क्रियाओं का अभाव है।
यहां पर विद्यार्थी बहुत ही तनावग्रस्त महसूस करते हैं यहां पर शिक्षा के नाम पर पैसे का धंधा किया जाता है।
विद्यार्थियों को कॉलेज की किट देने के नाम पर ₹6000 वसूले जाते हैं ।
यदि कोई विद्यार्थी पैसे देने से मना करता है तो किट देने से मना कर देते हैं यदि विद्यार्थी बिना यूनिफार्म की इसी कारणवश कॉलेज में चला जाता है तो उसे सबके सामने खड़ा किया जाता है, और उसे परेशान किया जाता है, जिससे वह विद्यार्थी बड़ा ही डिप्रेशन में महसूस करता है।
4. उपस्थिति दर्ज कराने के संबंध में मारपीट की अप्रिय घटना :
इस कॉलेज के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें छात्रों से उपस्थिति दर्ज करने के नाम पर पैसे वसूल किए जाते हैं।
यदि कोई विद्यार्थी पैसे देने से इनकार करता है तो उनके साथ मारपीट भी की जा चुकी है ।
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस कॉलेज में पढ़ने वाले किसी भी विद्यार्थी से संपर्क कर सकते हैं
5. महाविद्यालय के प्रशासन में अनियमितताएं :
इस कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के द्वारा कभी भी अवकाश घोषित कर दिया जाता है।
विद्यार्थियों के शिक्षण सत्र खत्म होने से पहले ही इस कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं।
अवकाश घोषित करने की सबसे बड़ी वजह है इस कॉलेज की संस्थापक श्रीमती तृप्ति शर्मा (लाटा) जी है।
इस कॉलेज में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा जो आदेश दिए जाते हैं उनका स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया जाता है।
यह कॉलेज प्रशासन मनमानी करता है तथा निरंकुश तरीके से संचालित किया जाता है
6. अनुपस्थित छात्रों की उपस्थिति :
पंडित बद्री प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों से यह सूचना मिली है कि इस विद्यालय में जो विद्यार्थी अनुपस्थित रहते हैं उनकी उपस्थिति भी दर्ज की जाती है ।
उपस्थिति के नाम पर यह लोग विद्यार्थियों से पैसे जमा कर लेते हैं।
इसके अलावा जो भी उपस्थिति होती है उनका योग भी गलत किया जाता है ताकि उपस्थिति कम होने के कारण विद्यार्थियों से पैसे वसूल किए जा सकें।
7. अन्य मुद्दे :
इस कॉलेज प्रशासन में जब भी कोई जांच करने वाली टीम जाती है ,तो उससे पहले ही विद्यार्थियों को दबाव देखकर यह बता दिया जाता है कि यदि कोई आपसे इस कॉलेज के बारे में कुछ भी पूछे तो सिर्फ पॉजिटिव बातें ही बतानी है, अगर कोई ज्यादा होशियार बनने की कोशिश करेगा तो उसे आगे देख लिया जाएगा।
8. निष्कर्ष :
कॉलेज प्रशासन के द्वारा कॉलेज संचालन में अनियमितता बरती जाती है ।
कई विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ वहां पर अनुचित और अन्याय पूर्ण व्यवहार भी किया जा चुका है ।
इसके खिलाफ जब भी कोई कार्यवाही करने की कोशिश करता है तो पैसे देखकर अधिकारियों से इस केस को समाप्त करवा दिया जाता है।
इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के मन में चिंता और आशंका का माहौल मौजूद रहता है ।
सभी विद्यार्थी इस बात से परेशान रहते हैं कि यदि इस विद्यालय में उचित अनुभवी शिक्षण स्टाफ की व्यवस्था नहीं की गई तो उनके परीक्षा परिणाम का क्या होगा।
अनुभवी शिक्षण स्टाफ की कमी के कारण इस विद्यालय में कई विद्यार्थी अपने पैसे के साथ-साथ कीमती समय को भी बर्बाद कर चुके हैं।
Warning ⚠ OR Conclusion
इसलिए सभी आगामी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि वह इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं ।
इस कॉलेज में आपको उचित शिक्षण व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी।
बात बात पर पैसे वसूले जाएंगे,
एग्जाम फॉर्म सबमिट करने के नाम पर भी आपसे पैसे वसूल किए जाएंगे,
ड्रेस बैग किट के नाम पर आपसे ₹6000 वसूल किए जाएंगे जोकि अन्य महाविद्यालयों की तुलना में यह बहुत ज्यादा है।
यहां पर आपको उचित शिक्षण व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी ।
इस कॉलेज में B.Ed के प्रशिक्षणार्थी अध्ययन करते हैं साथ ही बीएसटीसी के प्रशिक्षणार्थी भी अध्ययन करते हैं ।
यदि आप इस कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हो तो उससे पहले आप इस कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से जरूर बात कर लें ,क्योंकि उन्हें इस कॉलेज में होने वाली समस्त गतिविधियों का ज्ञान है।
Note:
यदि आपके पास कोई ऐसी जानकारी है जो आपको लगता है कि आने वाले विद्यार्थियों को पहले ही बता देनी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
Important News For you
यदि इस कॉलेज से जुड़ी और भी जानकारी आप जानना चाहते हो तो आपके सामने दिखाई गई किसी भी 2 ADVERTISIMENT विज्ञापन पर क्लिक कर दें ।
इसके बाद आपके सामने इस कॉलेज से जुड़ी बहुत ही खतरनाक जानकारी देखने को मिलेगी ।
तथा इसी प्रकार के और अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूले
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇👇👇
User Queries
Pt.BadriPrasad T.T Collage Kolana News
b.ed
attendance register case kolana
imputation b.ed kolana
section 340 against badriprasad collage dausa
section 340 crpc against PTBPBKI COLLAGE DAUSA
code of criminal procedure section 340
procedure under section 340 crpc
s.340 crpc
340 criminal procedure code
340 crpc
written examination
illegal gratification
misbehave
gratification
section 340 cr.p.c procedure
s.340 cr.p.c.
340 cr.p.c.
under sec.340 Cr.p.c.
यदि आपको हमारी इस आर्टिकल से कोई भी आपत्ति है तो आप हमें नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं।
Previous article
Next article
0 Response to "Pandit Badri Prasad TT collage kolana Bandikui Latest News"
Post a Comment