Air Force Agniveer Recruitment Star One 2023
Air Force Agniveer Recruitment Star 1/2023
अग्निवायु भर्ती 2023 का नोटिस, आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से Air Force Agniveer Bharti 2022 Air Force Agniveer Recruitment Star 1/2023 Air Force Agniveer Recruitment 2022 Air Force Agniveer Vacancy 2022 वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022,Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022-2023 :
गवर्नमेंट जॉब्स का इंतजार कर रहे इच्छुक अभ्यर्थी विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही बड़ी और धमाकेदार खबर आ चुकी है क्योंकि भारतीय वायु सेना के द्वारा वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी वायु सेना में नौकरी पाने का इच्छुक है तो वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है एयर फ़ोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 23 नवंबर तक भरे जा सकेंगे इस आर्टिकल में आपको एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती स्टार 1/2023 से जुड़ी संपूर्ण प्रकार की जानकारी जैसे कि आयु सीमा योग्यता सिलेक्शन प्रोसेस सिलेबस फॉर्म एप्लीकेशन फीस जैसी सभी प्रकार की जानकारी पढ़ने को और जानने को मिलेगी।
अब वर्ष 2023 (STAR 01/2023) के लिए यह यह भर्ती शुरू होनी है।
Air Force Agniveer Bharti 2023 Overview
Name of the Authority
Indian Air Force (IAF)
Posts Name
Air Force Agniveer STAR 01/2023
Total Post
3500
Work Location
All India
Official Website
IMPORTANT DATES INDIAN AIRFORCE
PostForm Start Date7th November 2022
Form Last Date23th November 2022
Tentative Selection List - 1st December, 2022
Enrollment - December 11, 2022
Exam Date 18th to 24th January 2023
Air Force Agniveer Bharti Post Wise Details
• एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 में कुल 3500 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और आवेदन 23 नवंबर तक लिए जाएंगे ।Air Force Agniveer- 3500 Post
Air Force Agniveer Recruitment Star 1/2023 भर्ती की अन्य खास बातें
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर की ट्रेनिंग 4 वर्षों तक चलेगी जिसके दौरान ट्रेनिंग देने वाले अभ्यर्थी को ₹48000 तक का मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेगा
- सेवा के दौरान अग्निवीर भारतीय वायु सेना के सभी अस्पतालों में और सीएसडी के कैंटिनो में भी सेवा का लाभ ले सकते हैं
- ट्रेनिंग लेने वाले अग्नि वीरों को 1 वर्ष में 30 छुट्टियां दी जाएंगी इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेगी
Air Force Agniveer Recruitment 2022 Eligibility Criteria
अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यता होना चाहिए।।जो भी अभ्यर्थी एयर फोर्स अग्निवीर स्टार 1 2023 में आवेदन करना चाहता है उसके पास शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है
संभावित शैक्षणिक योग्यता (पिछली भर्ती के आधार पर)
A. For Science Students [साइंस विषयों के लिए]
जो भी व्यक्ति साइंस विषय से डिग्री प्राप्त हैं उनके पास 12वीं कक्षा में मैथ फिजिक्स और अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फ़ीसदी अंक या इससे अधिक अंक होने चाहिए
इन 50 फ़ीसदी अंकों के अलावा उसके पास 3 वर्ष की इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए यदि डिप्लोमा नहीं है तो फिजिक्स और मैथ मैं भी कम से कम 50% अंक से 2 वर्ष का वोकेशनल कोर्स होना चाहिए
B. For Non-Science Students[साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए]
यदि अभ्यर्थी साइंस विषय सी डिग्री प्राप्त नहीं है तो उनके पास किसी भी विषय में कम से कम 50 फ़ीसदी अंक या इससे अधिक अंकों के साथ 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए उसी के साथ उनके पास अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक या इससे अधिक अंक होने चाहिए।
Air Force Agniveer Age Limit
एयर फोर्स agni-veer star01/2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए
अग्निवीर स्टार एक 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष रखी गई है।
तथा अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है ।
आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी के लिए आपको इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा
इसके अलावा जो भी अभ्यर्थी आवेदन कर रहा है उसकी लंबाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर तो होनी ही चाहिए। इसी के साथ वह अपनी सीने को 5 सेंटीमीटर तक फुला सके।
Air Force Agniveer Bharti 2022 Application Fees.
एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस उनके वर्गों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है।
• सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक तथा नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु Rs 250/
समस्त विशेष योग्यजन और राज्य के SC /ST के आवेदको हेतु : Rs 0/-
Air Force Agniveer Selection Process
एयर फोर्स अग्निवीर स्टार 2023 का सिलेक्शन प्रोसेस निम्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरेगा।
• Written Exam
• CASB
• Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
• Adaptability Test-I, and II
• Document Verification
• Medical Examination
How To Apply For Air Force Agniveer Bharti 2022
जो भी अभ्यर्थी एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 23 में आवेदन करना चाहता है उसको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा वहां पर जाने के बाद उसको वहां पर रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
उसको वहां पर क्लिक कर देना है उसके सामने उसका आवेदन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा ।
अब उसको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करके मांगी गई पूरी जानकारियां सही-सही भर देनी है।
अपने आवश्यक दस्तावेज भी वहां पर अपलोड कर देने हैं इसके बाद आवेदन फॉर्म भरनी का शुल्क का भुगतान कर देना है।
और अपनी फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका अंत में एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लेना है।
Air Force Agniveer Bharti 2022
Impprtant Links.
Form Apply Here
Download Official Notification
Air Force Agniveer
Air Force Agniveer Recruitment Star 1/2023 FAQs
भारतीय अग्निवीर की सैलरी क्या होगी?
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर स्टार 1 2023 में चयनित होने वाले अभ्यर्थी को भर्ती के प्रथम वर्ष ₹30000 प्रति माह की सैलरी मिलेगी इसी के बाद दूसरे साल से इनकी सैलरी बढ़कर ₹33000 हो जाएगी इसके बाद तीसरे साल से इनकी तनख्वाह बढ़कर ₹36500 हो जाएगी।
ड्यूटी मुक्त होने पर कितने रुपये मिलेंगे?
इनकी सैलरी में से इनके सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले पैसों के लिए इनकी सैलरी पैकेज में से ही हर बार 30-30 फीसदी रुपए करते रहेंगे जो उनके रिटायर होने पर उन्हें एक साथ दिए जाएंगे
0 Response to "Air Force Agniveer Recruitment Star One 2023"
Post a Comment